IMCAFS

Home

video: राहत सामग्री बांट रहे डीएम हादसे में बाल बाल बचे, नजदीकी दीवार गिरने से आई मामूली चोट

Posted by tetley at 2020-03-24
all

वाराणसी,एबीपी गंगा। वाराणसी में गंगा और उसकी सहायक नदी वरुणा उफान पर है। आज वाराणसी का प्रशासनिक अमला बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए निकला था बाढ़ क्षेत्रों का दौरा करने के साथ वाराणसी के जिलाधिकारी और एसएसपी बाढ़ राहत सामग्री बांट रहे थे लेकिन अचानक एक ऐसी घटना हुई जिसने सबको चौंका दिया। बाढ़ राहत सामग्री बांटने घर पर चढ़े जिलाधिकारी के पास की दीवार गिर गयी जिलाधिकारी भी दीवार सहित नीचे गिर लेकिन नाव और प्रशासनिक टीम ने उन्हें बचा लिया इसके साथ ही आपको बता दें कि एनडीआरएफ के रेस्क्यू में इसी घर के दो बच्चे बाहर निकाले गए थे जो इस दौरान नीचे नाव में सवार थे अचानक गिरी दीवार में दोनों बच्चे भी बाल बाल बच गये। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई और प्रशासनिक अमले ने तुरंत परिजनों को अस्पताल भिजवाया। आपको बता दें कि वाराणसी का प्रशासनिक अमला आज राहत सामग्री बांटने के साथ बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए गंगा और वरुणा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में निकला था वाराणसी एसएसपी लोगों को जागरूक कर रहे थे कि जो लोग पानी ऊपर आने पर भी घरों में हैं उनके घरों की रक्षा पुलिस करेगी और वो बाहर निकल जाएं, इसी दौरान ये हादसा हुआ और घटना ने सबको चौंका दिया।