IMCAFS

Home

आकर्षक सैलरी, 10वीं पास के लिए पोस्ट ऑफिस में बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Posted by millikan at 2020-02-20
all

नई दिल्ली,22अगस्त: Punjab Post Office Recruitment 2019- एक ओर जहां देश में मंदी छाई है तो वहीं सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) तलाश रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर आया है। इस गवर्नमेंट जॉब (Government job) में 10वीं पास उम्मीदवारों की आवश्यकता है। अगर आप दसवीं पास है तो आप यहां पर कैसे आवेदन करना है,चयन प्रक्रिया क्या है, आयु सीमा, आवेदन शुल्क,पदों का नाम, शैक्षणिक योग्यता और सैलरी से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते है। दरअसल भारतीय पोस्ट (India Post) ऑफिस में ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली गई है। 10वीं पास युवा पोस्ट ऑफिस पंजाब सर्किल के लिए आवेदन कर सकते है। पंजाब पोस्टल सर्किल रिक्रूटमेंट 2019 (Punjab Postal Circle Recruitment 2019) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के कुल 851 पदों के लिए भर्तियां निकाली है। Punjab Post Office Recruitment 2019 पद का नाम- ग्रामीण डाक सेवक पदों की संख्या- ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए 51 ओबीसी के लिए 153 अनुसूचित जाति के लिए 210 और अधिक विस्तार में जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते है। आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी वर्ग के पुरुष EWS आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी व महिला आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क फ्री है यानि कोई शुल्क नहीं है। महत्वपूर्ण तिथियां इन पदों के लिए आवेदन शुरु होने की तिथि-05 अगस्त 2019 यहां आवेदन करने की अंतिम तिथि – 04 सितंबर 2019 ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तारीख- 4 सितंबर 2019 शैक्षणिक योग्यता- यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही 10वीं में उम्मीदवार के पास अंग्रेजी और गणित सब्जेक्ट का होना जरूरी है। सैलरी चुने गए उम्मीदवारों को बेसिक सैलरी 25,000 रुपये मिलेगी। TRCA स्लैब में 4 घंटे / स्तर 1 के लिए न्यूनतम TRCA – 12,000/- रु TRCA स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए -14,500 / – रु TRCA स्लैब में 4 घंटे / स्तर 1 के लिए न्यूनतम TRCA – 10,000 / – रु TRCA स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 के लिए न्यूनतम TRCA – 12,000 / – रु आयु सीमा इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों का चयन ऑटोमेटिक जनरेट मेरिट लिस्ट, साक्षात्कार के आधार पर इन आधारों पर अधिकारी पोस्ट ऑफिस भर्ती 2019 पंजाब (Post Office Recruitment 2019 Punjab)

के लिए सक्षम व्यक्तियों का चयन करेंगे। कैसे करें आवेदन ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak posts) के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक जाकर अप्लाई कर सकते है। योग्य उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा के मार्क्स के आधार पर होगा। Punjab Post Office Recruitment 2019 के लिए ऐसे आवेदन करें : 1.सबसे पहले, पंजाब पोस्ट ऑफिस भर्ती 2019 (Punjab Post Office Recruitment 2019) नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें। 2.अब, आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाएं। 3.पंजाब में पोस्ट ऑफिस जॉब्स के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। 4. पूर्ण विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। 5. समापन तिथि से पहले ऑनलाइन पंजीकरण जल्द ही पूरा करें।