IMCAFS

Home

bilaspur news: वृद्ध हितग्राहियों के 60 लाख रुपये हजम कर गया पोस्ट ऑफिस एजेंट

Posted by millikan at 2020-03-10
all

Publish Date: | Sun, 18 Aug 2019 07:25 PM (IST) बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि सिविल लाइन क्षेत्र के राजेंद्र नगर मुख्य पोस्ट ऑफिस के पास अक्षय कन्सलटेंसी के संचालक पति-पत्नी ने मिलकर दर्जनभर हितग्राहियों के करीब 60 लाख रुपये हड़प कर लिया है। इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई है। पीड़ितों में ज्यादातर बुजुर्ग हैं और विभिन्न विभागों से रिटायर्ड अधिकारी-कर्मचारी हैं। पुलिस के अनुसार 27 खोली विकास नगर निवासी संजय नारंग व उनकी पत्नी अनिलता नारंग पोस्ट ऑफिस एजेंट हैं। उन्होंने डॉक विभाग की विभिन्न जमावर्ती योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए राजेंद्र नगर स्थित मुख्य डाकघर के पास ही अक्षय कन्सलटेंसी के नाम से ऑफिस खोला है। पोस्ट ऑफिस एजेंट विभाग की बैंकिंग योजना एमआइएस, केवीपी, एनएससी व आरडी समेत विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 35 सालों से विभिन्न हितग्राहियों की रकम जमा कराने का काम कर रहे हैं। लेकिन, पिछले कुछ महीनों से एजेंट व उनकी पत्नी ने मिलकर हितग्राहियों की जमा राशि को फर्जी तरीके से निकाल लिया है। वहीं कइयों के द्वारा जमा की गई रकम को जमा करने के बजाए खुद अपने पास रख लिया है। इसकी भनक लगने के बाद हितग्राहियों में हड़कंप मच गया। अक्षय कन्सलटेंसी के माध्यम से रकम जमा करने वाले करीब दर्जनभर हितग्राही रविवार को सिविल लाइन थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में सभी हितग्र्राहियों ने अपनी जमा पूंजी का विवरण दिया है, जिसे एजेंट व उनकी पत्नी ने मिलकर गबन कर लिया है। पुलिस के अनुसार एजेंट पति व पत्नी ने मिलकर करीब 60 लाख रुपये से अधिक का गबन किया है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्ट ऑफिस एजेंट व उनकी पत्नी पर लाखों रुपये हेराफेरी व गबन करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में पोस्ट ऑफिस से जानकारी लेकर दस्तावेज जुटाने के बाद आरोपितों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कलीम खान, थाना प्रभारी, सिविल लाइन Posted By: Nai Dunia News Network #fraud agent of post office