इस रोचक पोस्ट में हम बात करेंगे WordPress ब्लॉग को दूसरे hosting पर one-click में आसानी से कैसे Transfer करें । इसके अंतर्गत हम Plugin की सहायता से free में साइट/ब्लॉग को ट्रांसफर करना जानेंगे। ये तरीका मेरे ख्याल से सबसे सुरक्षित व आसान है खासकर नए ब्लॉगर्स के लिए। अक्सर ऐसा होता है कि आपकी मौजूदा होस्टिंग कंपनी अपनी Services ठीक से नहीं देती है। कभी कभी साइट डाउन होने लगती है, तो कभी कोई समस्या आने लगती है। परेशान होकर हमें अपनी hosting बदलने के बारे में फैसला लेना पड़ता है। खैर अब ये इतनी बड़ी बात नहीं रह गई।ये काम कोई भी आसानी से कर सकता है। कुछ समय पहले ही मैं अपने wordpress ब्लॉग को godaddy से Resellerclub के hosting पर Transfer किया हूँ। पहले यकीन नहीं होता था की ये काम इतना आसान है। खैर, इसके बाद मैंने अपनी कई और साइट्स को ऐसे ही migrate किया। मैंने कई Plugins का इस्तेमाल किया है लेकिन मुझे इससे बेहतर माइग्रेशन और बैकअप प्लगइन नहीं मिला। ये तरीका किसी के लिए भी सबसे आसान व सुरक्षित तरीका है। हालांकि इस प्लगइन की Limitation 512 MB तक के डेटा को Carry करने की है लेकिन नए यूज़र्स के लिए ये काफी होगा। पोस्ट के अंत मे हम migration के बारे में अन्य पहलुओं पर संक्षिप्त में बात करेंगे। अगर फिर भी आपको ये लिमिट कम पड़ती है तो पोस्ट के अंत में हम इसकी लिमिट को कैसे बढ़ाएं या unlimited करें इसके बारे में जानेंगे। #Backup प्रॉसेस से पहले जरूरी Preparations आप अपने डेटाबेस को कम करने के लिए कुछ जरूरी चीजें कर सकते हैं जो निम्न है- – अनावश्यक plugins को डिलीट करना– अनावश्यक themes को डिलीट करना– साइट के Cached को क्लीन कर लेना– Spam comments को डिलीट कर देना और अंत मे आप चाहें तो DB-manager प्लगइन को use कर अपने डेटाबेस को क्लीन कर सकते हैं। चलिए शुरू करते हैं- Blog को दूसरे hosting पर Transfer कैसे करें? Steps:1# All-in-one wp migration प्लगईन इनस्टॉल करें(Install all-in-one wp migration Plugin) 2# प्लगइन खोलें व एक्सपोर्ट पर क्लिक कर बैकअप बनाएँ(Open plugin and click on Export and choose backup) 3# नेमसर्वर्स को बदलेंChangeNameservers 4# वर्डप्रेस इंस्टाल करें (नई होस्टिंग)WordPress Installation 5# प्लगइन इनस्टॉल कर Import को चुनें व डेटा रिस्टोर करें (नई होस्टिंग)Install plugin and import backup file then restore 6# पर्मालिंक्स Save करेंSave Permalinks 1# Installation of Migration Plugin अपने डैशबोर्ड के Plugin सेक्शन में जाकर ‘Add new’ पर क्लिक करें व Search box में ‘All-in-one wp migration’ टाईप कर सर्च करें। प्लगइन को Install कर उसे Activate कर लें। 2# Making Backup
Migration Plugin को ओपन करें व Export पर क्लिक करें तथा बैकअप का चुनाव करते हुए अपनी साइट का बैकअप बना लें व अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर Save कर लें। 3# Updating Nameservers अपने नए होस्टिंग प्रोवाइडर के साइट पर जाएं व अपने Hosting account में Login हो जाएं। वहां आपको Name servers details मिल जाएंगे। आपको उसमे से Nameservers को copy कर लेना है जो 2 या 4 लाइन्स के होते हैं जैसे-ms1-md-webhost.netms2-md-webhost.net अपने नेमसर्वर्स को कॉपी कर लेने के बाद अपने डोमेन रजिस्ट्रार के साइट पर जाएं व अपने एकाउंट में लॉगिन होने के बाद DNS पर जाएं। DNS (Domain nameservers) पर जाने के बाद Change पर क्लिक करें। इसके बाद जो नेमसर्वर्स पहले से हैं, उन्हें बारी बारी से Delete कर अपने कॉपी किये हुए नए Nameservers को इनके जगह पर Paste कर नीचे ‘Save‘ पर क्लिक कर दें। आपके Nameservers को Update होने में 2 से 24 घंटों का समय लग सकता है। आप कुछ घंटों के अंतराल में अपनी साइट को सर्च कर देखते रहें। Operating system क्या है 5G Technology क्या है Nameservers अपडेट होने का मतलब है आपके डोमेन नेम से आपकी होस्टिंग का Connect हो जाना। अगर आप अपनी साइट को सर्च कर रहे हैं और Result में 403error. Forbidden का मैसेज आता है, या कुछ इस तरह ‘It appears you don’t have permission…’ . तो इसका मतलब आपका डोमेन होस्टिंग से जुड़ चुका है। 4# WordPress Installation अब आपको अपने होस्टिंग के cpanel को ओपन करना है जब आप नीचे की ओर स्क्रॉल करेंगे तो आपको App Installer मिल जाएगा इसको Open करना है जैसे- Softaculous, Installatron. अपने App इंस्टॉलर को ओपन कर आपको वर्डप्रेस पर क्लिक कर उसमें अपनी साइट का ठीक वही डिटेल्स भर कर वर्डप्रेस इनस्टॉल कर लें। एक जरूरी बात ये की ये कोई जरूरी नहीं कि आप Username व Password भी Same रखें। क्योंकि आपके डेटाबेस की फ़ाइल जब अपलोड होगी तो आपको वही पुराना Username व Password से लॉगिन होना होगा। सबकुछ fill up करने के बाद वर्डप्रेस इनस्टॉल कर लेना है। आजकल लगभग सभी होस्टिंग प्रोवाइडर एक क्लिक में वर्डप्रेस को इनस्टॉल करने की सुविधा देते हैं। अब आप अपनी साइट के यूआरएल के अंत मे wp-admin टाइप कर Logged in हो जाएं।जैसे- www.google.com/wp-admin 5# Database Restoration लॉगिन हो जाने के बाद आपको सबसे पहले प्लगइन सेक्शन में जाना है और जैसे हमने ऊपर All-in-one Wp Migration प्लगइन इनस्टॉल व एक्टिवेट किया था वैसे ही Same प्रॉसेस करें। Plugin activate हो जाने के बाद आपको उसे Open करना है व Import पर क्लिक करना है। Import पर क्लिक कर आपको अपनी फ़ाइल को अपने Computer या मोबाइल से चुनकर उसे अपलोड (Restore) कर लेना है।
जब आपकी फ़ाइल रिस्टोर हो जाएगी तो आप ऑटोमेटिकली या जब Refresh करेंगे तो, वर्डप्रेस से Log out हो जाएंगे। क्योंकि आपको अब अपने पुराने डेटाबेस वाले यूज़रनेम व पासवर्ड से Login होना होगा। सिम्पली आप अपने पुराने यूज़रनेम व पासवर्ड से लॉगिन हो जाएं। जब आपकी डेटाबेस की फ़ाइल रिस्टोर हो जाए तो आपको सबसे पहले अपने डैशबोर्ड के Setting Permalinks पर जाना है। Permalinks पर जाके आपको कुछ भी यहां बदलाव नहीं करने हैं सिर्फ नीचे ‘Save changes’ पर क्लिक कर अपने URLs को Save कर लेना है। लीजिए आपका wordpress ब्लॉग अब पूरी तरह से नए hosting पर सफलतापूर्वक Transfer हो चुका है। अब आप चाहें तो अपने पुराने होस्टिंग के cpanel में जाकर wp-contents फ़ाइल इत्यादि को डिलीट भी कर सकते हैं। All-in-one WP Migration plugin क्या है? ये Plugin मैं इसलिए Suggest कर रहा हूँ कि मेरे अनुभव में इस प्लगइन का इस्तेमाल बेहद ही आसान व Risk free है। इस प्लगइन का उपयोग साइट को किसी होस्टिंग पर या डोमेन पर Migrate करने के लिए होता है। ये बैकअप Database और files दोनों का लेता है। ये सर्वर द्वारा लगाए गए कुछ restrictions को भी खुद ही फिक्स कर डेटा पास कर देता है। ये प्लगइन free में उपलब्ध है लेकिन इसकी लिमिट 512 MB की है। अगर आप इसका प्रीमियम वर्शन ($59) लेते हैं तो अनलिमिटेड डेटा का बैकअप या माइग्रेशन कर सकते हैं। कभी भी बड़े साइट्स जैसे शॉपिंग स्टोर्स, ecommerce साइट्स इत्यादि को Migrate करने के लिए Plugin का सहारा न लें। इसके लिए आपको किसी प्रोफेशनल का हेल्प लेना चाहिए। क्यों कि ऐसी साइट्स को प्लगइन से माइग्रेशन करने में दिक्कत हो सकती है। ऐसी साइट्स का बैकअप या माइग्रेशन मैन्युअली off-site होता है। आप चाहें तो File (.wpress format) की बजाय अन्य ऑनलाइन स्टोरेज मीडिया, क्लाउड स्टोरेज पर अपनी फ़ाइल को Save कर सकते हैं। All-in-one wp migration plugin लगभग 16 तरह के विकल्प आपको देता है जिसमे आपको किसी भी एक मे अपनी फ़ाइल का बैकअप लेना होता है। इनमे सबसे अधिक उपयोग Dropbox का किया जाता है। ये बेहद ही आसान है इस्तेमाल करने में। आपको सिर्फ Dropbox के लिए उसकी साइट पर Sign up करना होता है। Sign up करने के बाद जब आप बैकअप लेते हैं और Dropbox का चुनाव करते हैं तो उसे अपने ब्लॉग से Authenticate करके बैकअप ले सकते हैं। ये भी बिल्कुल आसान है। इसके लिए आपको उन साइट्स पर जाकर Signup होना होगा। जैसे Dropbox, Google drive हो गया या अन्य।
अगर आप Updraft plus का उपयोग करते हैं तो भी आपको Google drive, Dropbox, वगैरह पर डेटा को स्टोर करना होगा। लेकिन उपरोक्त Plugin को मैं सबसे बेहतर पाया हूँ। अगर आप अपनी साइट का नियमित और ऑटोमैटिकली बैकअप लेना चाहते हैं तो Updraft plus, BackupBuddy, WordPress Duplicator इत्यादि Plugins का उपयोग कर सकते हैं। All-in-one WP Migration Plugin की अपलोड लिमिट कैसे बढ़ाएं? सबसे जरूरी बात ये की आपको इसके लिए इस plugin का पुराना Version इंस्टॉल करना होगा, जिसका लिंक ईसी पोस्ट के नीचे दिया गया है। आप उस लिंक पर जाकर आसानी से उसे डाउनलोड कर अपने वर्डप्रेस में इनस्टॉल कर सकते हैं। इसे इनस्टॉल व activate कर लेने के बाद फ़ाइल को अपडेट कर आसानी अपने wordpress ब्लॉग को दूसरे Web hosting पर Transfer कर सकते हैं। इंस्टालेशन व एक्टिवेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाए तो आपको अपने डैशबोर्ड में निम्न steps फॉलो करने हैं। 1- Plugins Plugin editor 2- Select All-in-one wp migration Constant.php फ़ाइल खोलें 3- फ़ाइल को Scroll down करें व क्रमांक संख्या 306 के पास “Max file size” के सेक्शन में जाएं व कोड को Edit करके define( ‘AI1WM_MAX_FILE_SIZE’, 2 28 ) यहां 2 28 को बदलते हुए 28 की जगह 30..32 या 60 या इससे अधिक कर सकते हैं। ये 2 अंकों के क्रम में ही बढ़ाएं। अगर ये 2 28 की जगह 5368567 वगैरह दिया हो जो bytes में होता है, तो आपको simply इसे ऐसे अपडेट कर देना है, 5368567 * 2 यानी उसके आगे सिर्फ multiplication का चिन्ह व एक खाली जगह के बाद 2 या 4 या 6 कर फ़ाइल को नीचे Update पर क्लिक कर देना है। जो आपकी फ़ाइल अपलोड लिमिट को 512 से 1GB, 2GB, 1TB या इससे अधिक कर सकता है। ध्यान रहे जब आप Plugin को अपडेट करेंगे तो ये कोड भी change हो जाएगा। इस तरह आप फिर पुरानी लिमिट यानी 512 MB पर आ जाएंगे। दोस्तों उम्मीद है मेरी ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी। इसे आप अपने मित्रों व सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें व कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। धन्यवाद।