इस सभी इच्छुक कैंडिडेट्स इंडिया पोस्ट जीडीएस पोस्टल रिक्रूटमेंट 2019-20 के लिए इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. August 10, 2019 7:29 PM GDS Recruitment 2019: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक की पोस्ट पर 10,066 वैकेंसी निकाली है. हाल ही में इंडिया पोस्ट से नौकरी से संबधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. ग्रामीण डाक सेवक की यह भर्ती असम, गुजरात, केरल, कर्नाटक और पंजाब राज्य में निकाली गई है. सभी इच्छुक कैंडिडेट्स इंडिया पोस्ट जीडीएस पोस्टल रिक्रूटमेंट 2019-20 के लिए इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस नौकरी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसस 5 अगस्त 2019 से शुरू हो चुकी है. सभी कैंडिडेट्स 4 सितंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Post Office Recruitment: महत्वपूर्ण तारीख रजिस्ट्रेशन, फीस और ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 5 अगस्त 2019रजिस्ट्रेशन, फीस और ऑनलाइन आवेदन खत्म होने की आखिरी तारीख: 04 अगस्त 2019 GDS Recruitment 2019: किस राज्य में कितनी वैकेंसी असम- 919 पोस्ट बिहार- 1063 पद गुजरात- 2510 पद कर्नाटक- 2637 पद केरल- 2086 पद पंजाब- 851 पद टोटल – 10,066 वैकेंसी India Post Recruitment: उम्र आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए. इसके अलावा इन सभी कैटगरी के कैंडिडेट्स को उम्र में छूट मिलेगी. SC/ST:5 सालOBC: 3 सालEWS कैटगरी के कैंडिडेट्स को उम्र में छूट नहीं मिलेगी. GDS Recruitment 2019: शैक्षणिक योग्यता ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को गणित और अंग्रेजी विषय में 10वीं पास होना जरूरी है. प्रथम श्रेणी में पास कैंडिडेट को तरजीह दी जाएगी. इसके अलावा कैंडिडेट को एरिया की लोकल भाषा यानी हिंदी आनी चाहिए. कैंडिडेट के पास कम से कम 60 दिनों की बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए. हालांकि अगर कैंडिडेट ने यह सब्जेक्ट 10 या 12वीं तक पढ़ा है तो इस नियम में ढील दी जाएगी. Gramin Dak Sevak Notification: नोटिफिकेशन अलग-अलग राज्या से संबधित नौकरी की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन नीचे दी गई लिंक से पढ़ें: असम: file:///C:/Users/user/Downloads/Assam-02.pdfबिहार: file:///C:/Users/user/Downloads/Bihar-03.pdfगुजरात: file:///C:/Users/user/Downloads/Gujarat-06.pdfकर्नाटक: file:///C:/Users/user/Downloads/Karnataka-11.pdfकेरल: file:///C:/Users/user/Downloads/Kerala-12.pdfपंजाब: file:///C:/Users/user/Downloads/Punjab-17.pdf Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.
- बिज़नस न्यूज़ करियर दसवीं पास के लिए नौकरी का मौका, इंडिया पोस्ट ने 10,066 ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर निकाली भर्ती