IMCAFS

Home

सिर्फ 5 हजार रुपये में लीजिए पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी, 8वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई..होगी मोटी कमाई

Posted by lipsius at 2020-02-14
all

मोदी सरकार देश की जनता की हर डिमांड पर काफी तेजी से काम कर रही है। इसी क्रम में सरकार ने पोस्ट ऑफिस पर भी काफी स्पीड से काम करना शुरू कर दिया है। जो लोग एक समय में पोस्ट ऑफिस जाने से कतराते थे, अब वही लोग पोस्ट ऑफिस जाने लगे हैं। इस समय भारत में कुल 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं। पर फिर भी कई इलाके ऐसे हैं जहां कोई पोस्ट ऑफिस नहीं है। लेकिन पोस्टल डिपार्टमेंट पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए लोगों को अब फ्रेंचाइजी दे रहा है। इसके माध्यम से लोग कमाई भी कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले ये जानना जरूरी है कि, आप कैसे फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। फ्रेंचाइजी से इन चीजों का होगा बिजनेसपोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सिर्फ पांच हजार रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा। इसके माध्यम से ग्राहकों स्‍टांप, स्‍टेशनरी, स्‍पीड पोस्‍ट आर्टिकल्‍स, मनी ऑर्डर की बुकिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी और यही सुविधाएं एक तय कमीशन के साथ फ्रेंचाइजी लेने वाले की रेगुलर इनकम का जरिया बनेंगी। फ्रैंचाइजी लेने के नियमफ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल होनी अनिवार्य है। साथ ही इसे कोई पान वाले, किराने वाले, या कोई भी छोटे दुकानदार ले सकते हैं। पर पोस्‍ट ऑफिस सदस्य के परिवार के सदस्‍य उसी डिवीजन में फ्रेंचाइजी नहीं ले सकते, जहां वह नौकरी कर रहे हैँ। परिवार के सदस्‍यों में नौकरीकर्ता की पत्‍नी, सगे व सौतेले बच्‍चे और ऐसे लोग जो पोस्‍टल इंप्‍लॉई पर निर्भर हों या उनके साथ ही रहते हों, फ्रैंचाइजी ले सकते हैं। इससे लोगों की अच्छी खासी इनकम भी होगी। ये भी पढ़ेंः-इनकम टैक्स में बड़ा बदलाव करेगी मोदी सरकार, करोड़ों लोगों को होगा फायदा